ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चँचल हवा,
कहा दो दिलों ने, के मिलकर कभी हम न होंगे जुदा..
ये क्या बात है, आज की चाँदनी में,
के हम खो गए, प्यार की रागनी में,
ये बाहों में बाहों, ये बहकी निगाहें,
लो आने लगा ज़िन्दगी का मज़ा..
ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चँचल हवा...
सितारों की महफ़िल में करके इशारा,
कहा अब तो सारा जहाँ है तुम्हारा,
मोहब्बत जवां हो, खुला आसमान हो,
करे कोई दिल आरज़ू और क्या...
ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चँचल हवा..
कसम है तुमहे तुम अगर मुझसे रूठे,
रहे सांस जब तक ये बंधन न टूटे,
तुमहे दिल दिया है, ये वादा किया है,
सनम मैं तुम्हारी रहूंगी सदा..
ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चँचल हवा..
कहा दो दिलो ने, के मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा..
ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चँचल हवा..
I so so love this song.. this picture reminds of this song.. :)
Ae chaand teri chaandni ki kasam....Mere paas bhi ek chaand hai. Awesome pic :)
ReplyDelete