Tuesday, February 5, 2013

अच्छा लगता है ...

फासलों में,
नजदीकियों का,
जो ये एहसास आप दे जाते हो।।

अच्छा लगता है ...

चेहरे से,
वो गुफ्तगू को,
जो ये अलग अंदाज़ दे जाते हो।।

अच्छा लगता है ...

कभी Jaanu,
कभी Gunnu कहकर,
जो ये आप हमे बुलाते हो।।

अच्छा लगता है ...

अच्छा लगता है,
दिन भर में,
क्या क्या हुआ,
जब ये आप हमे बताते हो।।

अच्छा लगता है,
आँखों से,
और होंठों से,
जब ये मुस्कान सी आप बिखेरते हो।।

अच्छा लगता है जब हर पल मुझमे आप ही आप होते हो।।

अच्छा लगता है ...


Dedicated to the most wonderful soul on this earth - my sweet hubby :) 


No comments:

Post a Comment