Friday, July 24, 2009

एक दिन...!!!

एक झोंका हवा का आयेगा,
उड़ाके मुझे ले जायेगा,
मैं सोचती ही रह जाउंगी,
ज़िन्दगी को खूबसूरत बना जायेगा

एक दिन फिर ऐसा आयेगा,
जब ज़िन्दगी का हर लम्हा मुझे रास आयेगा,
याद भी करना चाहूंगी कोई दुःख,
तो याद मुझे न आयेगा

जीऊँगी मैं without any दुःख,
ज़िन्दगी में होगा सिर्फ सुख ही सुख,
भूल कर अपने सारे गम,
कर दिखाउंगी कुछ adventurous fun..!

1 comment: