सोचो पर नही मिलता इसका जवाब,
कहते हैं जिंदगी है एक संघर्ष,
तो क्या लड़ते रहना पड़ेगा हमे जब तक है दम,कहते हैं जिंदगी है एक ख्वाब,
तो क्यूँ नही होते सबके सपने साकार,
कहते हैं जिंदगी है एक सफर,
तो क्या चलते ही रहने पड़ेगा हमे हरदम,
कहते हैं जिंदगी है एक उपहार,
तो क्या नही दे सकते हम किसी को अपनी जिंदगी के कुछ पल,
कहते हैं जिंदगी है colorful,
तो क्यूँ करते रहते हैं हम उन सारे रंगों का इंतज़ार,
कहते हैं जिंदगी है एक किताब,
तो क्यूँ नही समेट पाते सभी पन्नो को एक साथ,
कहते हैं जिंदगी है एक दुआ,
तो क्यूँ नही पूरी होती हर तमन्ना हर बार,
कहते हैं जिंदगी है प्यार,
तो क्यूँ नही मिलता दिल को करार,
कहते हैं जिंदगी है एक खुशी,
तो क्यूँ तलाशते रहते हैं ये सभी,
कहते हैं जिंदगी है एक नाम,
तो क्यूँ नही मिलती सबको सबकी पहचान,
जिंदगी यूँ तो बहुत कुछ है,
सोचो तो सबसे कीमती है,
समझो तो एक ख्वाहिश है,
जियो तो मुस्कराहट है।
gud one...is it your own
ReplyDeleteTremendous poem....It really forces us to think deeply on our life...what we did in our life....??Why we always complaint abt everything we got in our life...jst bcoz we have not got all the good things in our life..?? I think this lines answers it perfectly:
ReplyDeleteजिंदगी यूँ तो बहुत कुछ है,
सोचो तो सबसे कीमती है,
समझो तो एक ख्वाहिश है,
जियो तो मुस्कराहट है।
Good thoughts Gunjan...Keep it up !!
Jiya this poem is very nice..... but this is your own...
ReplyDeleteIf yes then you are in wrong field(Eng). you must be in poem writer and teacher.