Sunday, September 25, 2011

ये दिल अभी भरा नहीं..!!!

अभी न जाओ छोड़ कर..
की.. दिल अभी भरा नहीं..

अभी न जाओ छोड़ कर..
की.. दिल अभी भरा नहीं..

अभी अभी तो आये हो.. अभी अभी तो..
बहार बन के छाये हो..
हवा ज़रा महक तो ले,
ये दिल... ज़रा बहक तो ले..

ये शाम ढल तो ले ज़रा...

ये शाम ढल तो ले ज़रा,
ये दिल संभल तो ले ज़रा..

मैं थोड़ी देर जी तो लूँ,
नशे के धूंट पी तो लूँ..

अभी तो कुछ कहा नहीं,
अभी तो कुछ सुना नहीं..

अधूरी आस छोड़ के,
अधूरी प्यास छोड़ के,
जो रोज़ यूँ ही जाओगे..
तो किस तरह निभाओगे..

बुरा न मानो बात का,
ये प्यार है गिला नहीं..

अभी न जाओ छोड़ कर..
की.. दिल अभी भरा नहीं..

हाँ... ये दिल अभी भरा नहीं..

:)

No comments:

Post a Comment