याद है...
वो पुराने दिन,
भाई के पास
राखी के दिन
राखी के साथ
बहना का ख़त आया करता था?
याद है...
उस ख़त में लिखी बातें,
बहना का भाई के लिए प्यार..?
याद है...
जब राखी से ज्यादा
भाई को,
साथ भेजे ख़त का इंतज़ार रहता था..?
वो पुराने दिन,
और उनकी सादगी,
सादगी में लिपटी वो अनोखी मस्ती भरी ताज़गी!!
No comments:
Post a Comment