ये बात समझ में आई नहीं,
और मम्मी ने समझाई नहीं...
मैं कैसे मीठी बात करूँ?
जब मीठी चीज़ मैंने खाई नहीं..
ये चाँद कैसे मामू है?
जब मम्मी का वो भाई नहीं..
क्यूँ लम्बे बाल हैं भालू के?
क्यूँ उसने trimming कराई नहीं..
क्या वो गन्दा बचा है?
या जंगल में कोई नाइ नहीं..
नाना की पत्नी जब नानी है,
दादा की पत्नी जब दादी है,
पापा की पत्नी क्यों पापी नहीं?
समुन्दर का रंग क्यों नीला है?
जब नील किसी ने मिलाई नहीं..
जब स्कूल में इतनी नींद आती है,
तो क्यों बेड वहाँ रखवाई नहीं?
ये बात समझ में आई नहीं,
और मम्मी ने समझाई नहीं..
No comments:
Post a Comment