जाना तुझे जाना तो जाना मैंने ये,
लोग दिवाने प्यार में क्यों नज़र आते हैं ..
नज़र तेरी जिधर पड़े इस जहान में,
नज़ारे हमे ख़ूबसूरत क्यों नज़र आते हैं ..
तू प्यार की मूरत है माना हमने ये,
हम ख़ुद तेरे आषिक नज़र आते हैं ..
साँस जब भी तू ले सनम,
हम ज़िन्दा क्यों नज़र आते हैं ..
तेरी ख़ुशबू है या है इत्र कोई,
हमे सिर्फ आप ही क्यों नज़र आते हैं ..
Lines added by him... :) :) :)
दिल में हैं सवाल कईं,
जवाब में बस आप ही क्यों नज़र आते हैं ..
Awesome.. Specially lines added by Jiju :* :*
ReplyDeleteAchha.. to matlab meri mehnat barbaad? :( :D
ReplyDelete