मशरूफ सी ज़िन्दगी में,
फ़ुरसत है तेरी यारी
भागती सी सड़कों पे,
चुप सा मोड़ है तेरी यारी
उदासी के आलम में,
हसी है तेरी यारी
थके-हारे से दिन में,
मनचाहा आराम है तेरी यारी
बेचैनी के दलदल में,
सुकून है तेरी यारी
मेहंगाई के इस दौर में,
बेशुमार है तेरी यारी
इस झुलसती धूप में,
बारिश है तेरी यारी
गुड्डे गुड़िया का खेल सी,
बचपन है तेरी यारी
लकीरों में जिसको ढूंढूं,
वो साथ है तेरी यारी
फरेबी सी आशिकी में,
ईमान है तेरी यारी
गिले शिकवे में भी संभालती सी,
तसल्ली है तेरी यारी
दूर है आशियां मगर,
करीब है तेरी यारी
तनहा सी शाम में,
चाय बिस्किट है तेरी यारी
फासलों की जंजीरों में,
मुलाकातें है तेरी यारी
हताशाओं की महफ़िल में,
मेरा गुरूर है तेरी यारी
ख़ुदा भी मुझसे ये कहे,
बेमिसाल है तेरी यारी
हार जाऊं मैं जिसपे,
वो जीत है तेरी यारी...
- गुन्जन
फ़ुरसत है तेरी यारी
भागती सी सड़कों पे,
चुप सा मोड़ है तेरी यारी
उदासी के आलम में,
हसी है तेरी यारी
थके-हारे से दिन में,
मनचाहा आराम है तेरी यारी
बेचैनी के दलदल में,
सुकून है तेरी यारी
मेहंगाई के इस दौर में,
बेशुमार है तेरी यारी
इस झुलसती धूप में,
बारिश है तेरी यारी
गुड्डे गुड़िया का खेल सी,
बचपन है तेरी यारी
लकीरों में जिसको ढूंढूं,
वो साथ है तेरी यारी
फरेबी सी आशिकी में,
ईमान है तेरी यारी
गिले शिकवे में भी संभालती सी,
तसल्ली है तेरी यारी
दूर है आशियां मगर,
करीब है तेरी यारी
तनहा सी शाम में,
चाय बिस्किट है तेरी यारी
फासलों की जंजीरों में,
मुलाकातें है तेरी यारी
हताशाओं की महफ़िल में,
मेरा गुरूर है तेरी यारी
ख़ुदा भी मुझसे ये कहे,
बेमिसाल है तेरी यारी
हार जाऊं मैं जिसपे,
वो जीत है तेरी यारी...
- गुन्जन
No comments:
Post a Comment