Tuesday, March 19, 2013

तू मेरा है, मेरा पिया ...



मन की बोलियाँ,
राज़ खोलियाँ,
तू मेरा है, मेरा पिया ...

ओ ... तू मेरा है, मेरा पिया ...

आ भी जा,
इंतज़ार करिया,
अब इतना ना,
मुझको सता…

पलकों में,
तू ही बसिया,
हाथों में,
हरी-हरी चूड़ियाँ,
आ के मुझको,
गले से लगा…

मन की बोलियाँ,
राज़ खोलियाँ,
तू मेरा है, मेरा पिया ...

ओ ... तू मेरा है, मेरा पिया ...

मुखड़ा तेरा,
पास आइया,
तेरी पलकों ने,
मुझको छुआ… 

तेरी हसी,
तेरा गुमाँ,
तेरी मदहोशी,
हर वो अदा,
कि मैं तो बस,
तुझपे फ़िदा… 

ओ ... तू मेरा है, मेरा पिया ...

मेरे सनम,
आ भी जा,
अब इतना ना,
मुझको सता… 

हाँ ... तू मेरा है, मेरा पिया… 
बस… तू मेरा है, मेरा पिया… 



No comments:

Post a Comment