Saturday, June 8, 2019

मुझसे तू जुदा नहीं होता

मुझसे तू जुदा नहीं होता
क्यूं तू पराया नहीं होता
तेरे पास ही रह जाता है मेरा सब
बस इक तू मेरे साथ नहीं होता
मिलोगे तो पूछेंगे तुमसे
क्यूं हमारा आज
तेरे आज में नहीं होता
वक़्त तो है मेरे पास
बस उसमें तू बेहिसाब नहीं होता
गुज़रे लम्हों की बारिश में
धूप - सा एक वो किस्सा
आज क्यूं सतरंगी बनकर
हमें फिर से नहीं जोड़ता
और कभी कभी..
चुप्पी सी बैठी एक नाव में
इस किनारे से उस किनारे तक
हवा का वो एक झोंका मानो
तुम्हारी सारी बात मुझसे है केह देता
मुझसे तू जुदा नहीं होता
इसलिए तू पराया भी नहीं होता..

- गुन्जन

Saturday, June 1, 2019

खयाल...

ख़यालो का पिटारा
अक्सर मशगूल रहता है
अनगिनत एहसासों से
जो जुड़े होते हैं हमारी
खुशियों से गम से
चिंताओं से 
तो कभी इरादों से

छोटे से बच्चे से हैं ये खयाल
जब तक सोते नहीं
तब तक रुकते नहीं
लाख चुप करालो
शांत होते ये नहीं

कभी नरम तो कभी सख्त होते हैं
दिल की उधेड़बुन में ये खयाल 
बिजली के तारों सा उलझे
तो कभी रेत सा सुलझे होते हैं

रोज़ाना मिलने आते हैं
मुझे मुझसे हर बार मिलाते हैं
कभी कभी परेशान करते हैं
पर ये खयाल मेरा खयाल रखते हैं

- गुन्जन

Sunday, May 26, 2019

और फिर बारिश...

जब भी आती है
दिल में बस जाती है
क्या ये बारिश
आपको भी भाती है?

छलकती सी बूंदें
जाने कितने ही लम्हे छेड़े
क्या बीते लम्हों की झलकियां
आपको भी भाती हैं?

हल्के ठंडे से झोंके
गुजरते हैं रूह से होके
क्या वो भीनी सी मुस्कान
आपको भी भाती है?

भिगोती सर्द बूंदें तन को
रोंगटे से खड़े हो जाएं
मीठी सी गु द गुदाती ठंडक
आपको भी भाती है?

गीली जगमगाती सड़कें
चांद की चांदनी में
सुंदर सी शांत सी वो सैर
आपको भी भाती है?

जब भी आती है
दिल में बस जाती है
क्या ये बारिश
आपको भी भाती है?

- गुन्जन

Saturday, May 11, 2019

तेरी यारी..

मशरूफ सी ज़िन्दगी में,
फ़ुरसत है तेरी यारी
भागती सी सड़कों पे,
चुप सा मोड़ है तेरी यारी
उदासी के आलम में,
हसी है तेरी यारी
थके-हारे से दिन में,
मनचाहा आराम है तेरी यारी
बेचैनी के दलदल में,
सुकून है तेरी यारी
मेहंगाई के इस दौर में,
बेशुमार है तेरी यारी
इस झुलसती धूप में,
बारिश है तेरी यारी
गुड्डे गुड़िया का खेल सी,
बचपन है तेरी यारी
लकीरों में जिसको ढूंढूं,
वो साथ है तेरी यारी
फरेबी सी आशिकी में,
ईमान है तेरी यारी
गिले शिकवे में भी संभालती सी,
तसल्ली है तेरी यारी
दूर है आशियां मगर,
करीब है तेरी यारी
तनहा सी शाम में,
चाय बिस्किट है तेरी यारी
फासलों की जंजीरों में,
मुलाकातें है तेरी यारी
हताशाओं की महफ़िल में,
मेरा गुरूर है तेरी यारी
ख़ुदा भी मुझसे ये कहे,
बेमिसाल है तेरी यारी
हार जाऊं मैं जिसपे,
वो जीत है तेरी यारी...

- गुन्जन



Monday, April 22, 2019

काश.. के बाद की दुनिया

जब आप अपने ख़यालो की रेलगाड़ी में सफर करते हैं तो आपकी इस यात्रा में एक स्टेशन काश.. के बाद की दुनिया से होकर भी गुज़रता है क्या? मेरे साथ अक्सर ऐसा होता है जब काश.. के बाद की दुनिया रास्ते में ज़रूर पड़ती है और तब मुलाक़ात होती है कितनी ही ख़्वाहिशों से।

वो ख़्वाहिशें, जो वक़्त के साथ रद्दी हो चुकी हैं। वो रद्दी ख़्वाहिशें, जिन पर धूल की परतें इस क़दर अपना बसेरा कर चुकी हैं कि जैसे लोन की सारी किश्त ही चुका दी हों।

पर जब मेरी ख्यालों की रेलगाड़ी इस दुनिया में आ के अपने पहियों की रफतार को ज़रा थामती है, तो उस रफतार से धूल को फु करके उड़ा देती है.. और फिर लगाती है इन्हीं ख्वाहिशों पे उम्मीदों के हज़ार झूले।

अब झूलना किसको पसंद नहीं, मुझे तो बहुत ज़्यादा भाता है। 
तो फिर क्या? इस क़दर हवा संग गुफ़्तगू होती है, इस क़दर उन ख़्वाहिशों से फिर रूबरूँ होती हुँ कि जैसे यें किसी नूर सी सजी हों,  कि जैसे मैं अपनी रूह से मिली हुँ। 


- गुन्जन 

Sunday, April 7, 2019

वक़्त और मैं..!

आज ज़रा वक़्त से मुलाकात हुई मेरी। सच में बहुत वक़्त लगा इस वक़्त ने मुझसे मिलने में। ऐसा कोई करता है भला? फिर मैंने भी थोड़ा गुस्सा तो दिखाया ही ना, शिकायतों का बक्सा भी मैंने खोला जिसमे कुछ खट्टी मीठी कुछ उलझी कुछ सुलझी बेकरारी हाथ लगी। ऐसे नज़रे चुरा रही थी जैसे कुछ चुरा के भागने ही वाली थी वहां से! खैर! फिर वक़्त ने ज़रा मनाया मुझे तो मैंने भी देर ना लगाई, और तैयार हो गई कुछ नए पुराने लम्हों से सजकर। अरे भाई अब date पे जाना है ना। जैसे ही बैग उठाया तो सौंधी सी खुशबु ने गले लगा लिया.. उफ्फ ये बरसात भी ना बिन बुलाए मेहमान सी है.. पर आज सही मौके पे आई है। अब? ये बरसात ये वक़्त और मैं कुछ लम्हों को चुरा लेंगे फिर। कुछ देर हमने बातें की खूब सारी और फिर आंख लग गई।
कुछ देर बाद आंख खुली हड़बड़ाहट में कि कहीं वक़्त चला तो नहीं गया छोड़कर.. पर वहीं था पास मेरे करवट बदल रहा था.. और बारिश अंगड़ाई ले रही थी अपनी नींद से जददोजहद कर रही थी.. जैसे तैसे उठी और फिर बरसने लगी। मैं kitchen की तरफ गई सोचा चाय बनाऊं। चाय के बर्तनों को ढूंढते हुए मैं अपना सुकून भी ढूंढ रही थी, वक़्त की जैसी ही नींद टूटी उसने सुकून थमाया मुझे और कहा इस बार संभाल कर रखना।
चाय की चुस्की भरते हुए बरसात ने फरमाइश करी कि कुछ ग़ज़ल या गानों का नाश्ता हो जाता तो सुकून उसको भी मिल जाता। तो बस फिर लगाए गए कुछ गानों का ग़ज़लों का मज़ा मैंने भी लिया वक़्त के साथ। 
बरसात गिरती रही और वक़्त खर्च होता गया। शाम यूं बीत गई कि पता ही ना चला कि अंधेरा कबसे दरवाज़े पे दस्तक दे रहा था। डर तो लगा कि कहीं गुस्से में ना हो पर किसी तरह दरवाज़ा खोला पर ये जनाब तो अपनी मस्ती में हैं और हस के हमारी ग़ज़ल गा रहें हैं।




चलिए अब dinner की तैयारी कर लेती हूं फिर कभी मुलाकात होगी। 😊

- गुंजन

इश्क़..

इश्क़ में वक़्त का हिसाब ना रखा कीजिए बेरखुरदार
आप जितना वक़्त खरीदोगे उतना ही कम पड़ेगा..
इश्क़ वक़्त नहीं बल्कि समुंदर लाता है संग अपने
जिसकी गहराई बस आंखों से ही बयान हो जाती है
और सादगी ऐसी की मुस्कुराहट भी लज्जा जाए..

- गुन्जन

अब भी लिखा करती हो?

कुछ लोग जब कई सालों बाद मिलते हैं
अक्सर पूछा करते हैं
अब भी लिखा करती हो?
मेरा जवाब यूं तो _नहीं_ होता है
फिर वो कारण भी पूछते हैं
मैं _वक़्त_ को दोषी ठहरा देती हूं
फिर कई अलग सवाल
मैं विराम लगा दिया करती हुं..
पर कुछ अनकहा सा रह जाता है
लिखती तो मैं हर रोज़ ही हुं
बस कुछ ही बातें लफ्जो में ढलती हैं
बाकियों का ठिकाना मेरे मन के करीब है।

 - गुन्जन 

इस उलझी सी दुनिया में..


इस उलझी सी दुनिया में 
सुलझा सा सिर्फ एक रिश्ता
क्या मुमकिन है?

क्या चार दिवारी में
इन्ही उलझनों में रहना 
इतना लाज़मी है?

काश तुम समझ पाते
हमारी दुनिया में
उलझनों के लिए जगह नहीं।

काश ये जान पाते
बातों को परेशानियों का मोड़ देना
कितना आसान होता है।

काश मैं समझा पाती
बगैर आइने के भी
ज़िन्दगी खूबसूरत लगती है।।

Thursday, March 14, 2019

दिल में सैलाब सा लिए चले जा रहे हैं..


दिल में सैलाब सा लिए चले जा रहे हैं,
जो दो पल रुको तो सुकून भी ले चलो.. 
मंज़िल तक ज़िन्दगी यूँ ही खर्च हो जाएगी,
कुछ प्यार रास्ते में बाँट ते चलो.. 

खुशनुमा ये सफर है जाना-अनजाना,
इसमें ख़ुशी के लम्हे पिरोते चलो.. 
अजनबी मिलेंगे हज़ार राह में,
तुम बस पहचान बनाते चलो.. 

जो मिले ठोकर तो गिरकर संभल जाना,
और उन पत्थरों को किनारा करते चलो.. 
हर तमन्ना को बस्ते में रख,
उसे जूनून का नाम देते चलो..