भरके दिल में उमंग
एक नया जोश तू जगा
यूँ न ठहर इक जगह
हौसलों की उड़ान लिए जा।।
तू कौन ? तेरा नाम क्या ?
तुझे यहाँ जानता है कौन ?
यूँ न सोच में तू पड़
बस नए मुकाम बुने जा।।
हाथ थामे तेरा ज़िन्दगी
तू कर न अब किसी की परवाह
जीत जा हर वो चीज़
जिसे मुक़द्दर ने तेर वास्ते चुना।।
No comments:
Post a Comment