Monday, April 8, 2013

यूँही चल...



यूँही चल तू कहीं 
मुझको लेके 
चल तू कहीं 


यूँही चल तू कहीं 
मुझको लेके 
चल तू कहीं 


तेरे संग अच्छा लगे 
मुझे हर सफ़र मेरी ज़िन्दगी 
तेरे संग सच्ची लगे 
तेरी हर बात अनकही 


यूँही चल तू कहीं 
मुझको लेके 
चल तू कहीं 


तुझसे है मेरी ये साँसे 
तुझसे जुड़े पलछिन सभी 
तुझसे है मेरे सब अरमान 
तू ही जान जानम मेरी 


यूँही चल तू कहीं 
मुझको लेके 
चल तू कहीं 


तेरे बिन तरसे ये जिया 
तेरा हुआ दिल ये मेरा 
तू ही है मेरी दुआ 
तेरा ही सब कुछ मेरा 


यूँही चल तू कहीं 
मुझको लेके 
चल तू कहीं 











No comments:

Post a Comment