ऐ दिल! तू क्यों उदास है?
कुछ तो बता,
क्या इसकी वजह ख़ास है?
किस ने तुझे सताया है?
तू क्यूँ इतना मुरझाया है?
हाल-ए-दिल तू कह तो सही,
तेरे साथ तेरा हमसाया है…
क्यूँ इतना तू चुप है आज,
किसने तुझे यूँ रुलाया है?
तू कहे तो चल घूम आ कहीं,
तेरे साथ तेरा हमसाया है…
ऐ दिल! तू क्यों उदास है?
कुछ तो बता,
क्या इसकी वजह ख़ास है?
छोड़ ना! तू क्यों उदास है?
तू खुश रह,
मेरी तुझसे दरख्वास्त है!
No comments:
Post a Comment